28 जनवरी को मां नर्मदा जयंती के साथ मनाया जाएगा नर्मदापुरम नगर का गौरव दिवस _ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम _ मां नर्मदा जयंती और नर्मदापुरम नगर का गौरव दिवस 28 जनवरी को मनाया जाएगा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजनों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की, उन्होंने नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे यह सुनिश्चित करें, बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
बैठक में सीएमओ नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जयंती की आधारभूत तैयारियां अपने पूर्णता की ओर हैं रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया अभियान चलाकर सेठानी घाट से लेकर काले महादेव मंदिर तक सघन साफ सफाई की गई हैं रंग रोगन का कार्य तेजी से जारी है जिसका गुणवत्ता परीक्षण भी नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि रंगरोगन लंबे समय तक यथावत रहें, बताया कि मां नर्मदा जयंती और नर्मदा गौरव दिवस कार्यक्रम के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं ।
डे आईलैंड टूर होगा प्रारंभ
एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघवंशी ने बताया कि तवा से परसासापानी के बोटिंग के दौरान पड़ने वाले टापू पर पानी उतरा चुका हैं कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए यहां प्रस्तावित डे आइलैंड टूर का इवेंट शीघ्र प्रारंभ किया जाए ।