सैकड़ों युवाओं ने 23 किलोमीटर मैराथन दौड़ किया नए साल का स्वागत।
संकल्प फाउंडेशन के द्वारा नए साल के पहली सुबह के साथ आज परंपरागत मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता पिपरिया से शुरू हुई एवं मटकुली के आगे देनवा नदी के पुल पर समाप्त हुई कुल 23 किलोमीटर की मैराथन थी इस मैराथन में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया ज्ञातव्य संकल्प फाउंडेशन प्रतिवर्ष नए साल के पहले दिन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन करता है इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देना साथ ही नए साल की शुरुआत पार्टी मना कर नही स्वास्थ्य के लिए कुछ करना।
मैराथन को बुजुर्ग समाजसेवी जवाहर सिंह पटेल जी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के बृजेश पटेल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए