ग्रीन इंडियन आर्मी व एनसीसी कैडेट्स के बच्चो ने प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर परिसर पहुंच परिसर की सफाई के साथ पौधा रोपण किया।
नर्मदापुरम। कैलेंडर नव वर्ष 2023 के प्रथम दिन ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर द्वारा सोहागपुर के प्रसिद्ध नए गांव पहुंच सिद्ध महाराज मंदिर परिसर में पौधा रोपण साफ सफाई अभियान ग्रीन इंडियन आर्मी द्वारा चलाया गया।
ग्रीन इंडियन आर्मी के प्रियांसु धरासे ने बताया की सिद्ध बाबा परिसर के चारो तरफ की सुंदरता को देखकर मन गदगद हो गया। वहां पर एक विशालकाय वटवृक्ष है जोकि कई साल पुराना है जिसकी शाखाएं इतनी मजबूत है मानो प्रकृति की सारी सुंदरता यहीं समेट रखी है। पास ही बाबा भोलेनाथ का मंदिर है जिसकी देखभाल वहां के संत पुजारी करते हैं। आज इसी अवसर पर ग्रीन इंडियन आर्मी द्वारा और एनसीसी कैडेट सोहागपुर द्वारा वहां पर पौधारोपण किया गया मंदिर की सफाई की गई जिस में एनसीसी कैडेटों की भूमिका रही जिस में उपस्थित मंदिर के संत पुजारी ग्रीन इंडियन आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे NCC senior,जूनियर रोहित मेहरा, पियूष रजक,सौरभ कहार,सोहेल खान,जीसाहब उइके,सोनू उइके,क्वेश्चन उइके,विशाल प्रजापति,प्रेम कुशवाहा आदि कैडेट उपस्थित रहे।