अज्ञात बुजुर्ग के शव की हुई पहचान _ शासकीय सिविल अस्पताल में चल रहा था इलाज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शासकीय सिविल अस्पताल में आज लंबे समय से चल रहे इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर शव की शिनाख्त हेतु सोसल मीडिया का सहारा लिया गया घटना के कुछ ही घंटे बाद पचमढ़ी के एक व्हाट्स ऐप ग्रुप एकता के सदस्यों ने फोटो की पहचान कर मृतक की पुष्टि की है मृतक पूर्व में पचमढ़ी के निब्बू खंड क्षेत्र में निवास करता था रीछ के हमले के बाद मरघटाई क्षेत्र पहुंच रहने लगा था मृतक का नाम परसादी लाल बताया गया है फिलहाल परिजनों के विषय में कोई जानकारी नहीं है ।
स्टेशन रोड थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार शाक्य एवं आरक्षक दीपक लोधी ने जानकारी देते हुए बताया की अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर शव का पंचनामा बना लिया गया है परिजनों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है, अगर समय पर कोई नहीं आता तो शासकीय विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा ।