आर्ट ऑफ लिविंग पिपरिया के तत्वावधान में, एकता स्पोर्ट्स क्लब व पासा संस्था के सहयोग से *विवेकानंद जयंती 12 जनवरी* 23 गुरुवार सुबह 8:00 बजे विशाल सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
आर्ट ऑफ लिविंग पिपरिया के तत्वावधान में, एकता स्पोर्ट्स क्लब व पासा संस्था के सहयोग से
विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 23 गुरुवार सुबह 8:00 बजे विशाल सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी सदस्यों से आग्रह है कि कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा ले कर आयोजन को भव्यता प्रदान करें।
कृपया ध्यान दें-
1) सभी पुरूष सदस्य ड्रेस कोड (कुर्ता पायजामा )का पालन करें ( यह सफेद हो तो उत्तम रहेगा)
2)अपने साथ योगा मेट या चादर अवश्य ले कर आएं।
3) पानी की बॉटल साथ लाएं।
4) समय का ध्यान रखें और सेवा के लिए 30 मिनिट पूर्व 7:30 बजे RNA मैदान पर पहुँचने का कष्ट करें।
धन्यवाद
निवेदन:
आर्ट ऑफ लिविंग पिपरिया