स्टेट लेवल नाइट 7 – ए फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन फाइनल मैच में विजेता टीम रही आरएमएम पिपरिया, पचमढ़ी रहा उपविजेता
- ओम रघुवंशी विशेष संवाददाता
पिपरिया ,
स्टेट लेवल नाइट 7- ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ , फाइनल मैच आरएमएम पिपरिया ओर पंचमढ़ी के बीच सम्पन्न हुआ, फाइनल मैच का रोमांचक रहा, फुल टाइम तक दोनों टीमो द्वारा मूव बनाये पर उन्हें गोल में परिवर्तन नही कर सके, वही अतिरिक्त समय में भी दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। पेनाल्टी शूट आउट में पिपरिया ने पचमढ़ी को हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया, पचमढ़ी टीम उप विजेता रही।
फाइनल मैच का शुभारंभ एकता फुटबॉल क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैंस, पार्षद मार्शल बमोरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। समापन के मुख्य अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बेहतर खेल के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने आयोजन समिति प्रत्येक खिलाड़ी को बेहतर खेल आयोजन की बधाई दी। जिला निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय संयोजक निर्मल सिंह राजपूत विकासखंड खेल शिक्षक अरविंद शर्मा मंचसीन सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। फाइनल विजेता आरएमएम पिपरिया को अतिथियों ने 15001 विनर ट्रॉफी और उपविजेता पचमढ़ी को 8001 रनर ट्रॉफी भेंट की फुटबॉल फाइनल मुकाबले में बेस्ट गोलकीपर राहुल बेस्ट स्ट्राइकर हिमांशु दुदानी दोनों पिपरिया, वेस्ट डिफेंडर बिट्टू पचमढ़ी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभम रहे। संचालन नागेश शुक्ला, गिरधर मल, राजेश दुबे ने किया।