मिशन गरीब नवाज के तहत 7दिवसीय दीनी प्रशिक्षण शाम 4 बजे तक होंगे पंजीयन
पिपरिया।मदीना मस्जिद विनोवा वार्ड, पिपरिया में दावते इस्लामी हिन्द के शोबा मदनी कोर्सेस के तहत पिपरिया के लोगों के लिये 7 दिन का दीनी कार्यक्रम
नमाज कोर्स शुरू होने जा रहा है। जिसमें नमाज पढ़ने का तरीका, नमाज के फर्ज और वाजिब और रोजमर्रा के सुन्नत तरीके जैसे गुस्ल, वुजु, पाकी- नापाकी की ट्रेनिंग दी जाएगी। मस्जिद नायब सदर शेरू खान ने बताया 12 साल से अधिक उम्र के बच्चे ट्रेनिंग के पात्र होंगे।आप सभी हजरात से गुजारिश है
अल्लाह और उसके रसूल के दीन को सीखने और अपनी आखिरत को बेहतर बनाने के इसमें जरुर शामिल हो।
26 दिसंबर 2022 बाद नमाज मगरिब दिन पीर से 01 जनवरी 2023 बरोज इतवार तक (मदीना मस्जिद विनोवा वार्ड, पिपरिया ) में यह ट्रेनिंग चलेगी।
7 दिन का कोर्स करने वालों के लिये 12 साल से ऊपर के सभी उम्र के लिये लॉजिंग बोर्डिंग का निशुल्क इंतजाम रहेगा आप सिर्फ ट्रेनिंग में शिरकत का संकल्प लेकर पहुंचे।
मदीना मस्जिद कमेटी, पिपरिया में कोर्स में शामिल होने के लिये 26 दिसम्बर शाम 4बजे नमाज असर तक अपना नाम दर्ज करवा सकते है। इन नंबरों पर संपर्क कर सभी जानकारी ले सकते है। 9893093117, 9425667786,