बकरा बकरीयो को बेरहमी क्रूरता पूर्वक ले जाने पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवार थाने से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक एमपी 05 जी 7687 में बकरा बकरीयो को बेरहमी क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाते सफेद रंग की पिकअप को सिलारी चौक पर पकड़ा गया है हथवास से सिलारी तरफ आते समय पिकअप वाहन पकड़ कर ड्राइवर एवं उसके पास बैठे व्यक्ति के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चालक का नाम मनोहर मेहरा पिता रमेश मेहरा उम्र 37 वर्ष निवासी जुनैटा थाना बनखेड़ी एवं उसके साथ चल रहे इरफान पिता सलामत खान 27 वर्ष निवासी चांदोन पर पिकअप में 31 नग बकरा बकरीया भरे थे, आरोप़ी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) घ तथा वाहन चालक के पास पशु लाने ले जाने पर का परमिट ना होने के कारण धारा 66/192 एमबी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है ।