शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी एम राइज में हुआ बालसभा का आयोजन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

पचमढ़ी _शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम. राइज में बालसभा का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे बच्चों ने क्रिसमस डे भी मनाया इस आयोजन में शाहिद मंसूरी मैडम का विशेष योगदान रहा ।

 

कक्षा पहली की विद्यार्थी आयशा शेख सेन्टाक्लॉज बनी ।

 

इस अवसर पर कक्षा 5वी की अक्सरा, कोमल, सुहाना, भूमि, नैनिका, सेजल, नौरीन,3री की आराध्या, 2री से योगिनी, फिजा, 1ली की रागिनी, आयुशी ने ” देश रंगीला” गीत में भाग लिया ।

 

विद्यालय के अनेक विद्यार्थीयों ने कविताएं, गीत, चुटकुले, कहानी सुनाएं और जोरदार नृत्य की प्रस्तुति दी ।

 

वरिष्ठ शिक्षक संजय टिकार, शाहीन मंसूरी और लता जमनोतिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे सभी ने बालसभा का आनन्द उठाया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129