डॉक्टर दिवस पर लायंस क्लब ने शासकीय अस्पताल पहुँच डॉक्टर व दिवंगत डॉक्टर के परिवार का किया सम्मान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – भगवान का दूसरा नाम कहे जाने वाले डॉक्टर जो की किसी भी परिस्तिथि में मरीज की जान बचाने के लिए हमेशा तत्पर्य रहते है उनकी सम्मान के लिए लायंस क्लब ने डॉक्टर दिवस पर सम्मानित किया ।
लायंस क्लब के एमजेएफ मनीष शाह ने बताया कि लायंस क्लब के सत्र का प्रारम्भ डॉक्टर्स दिवस पर शासकीय हॉस्पिटल मे डॉक्टर्स के सम्मान और कोविड काल के दौरान दिवंगत डॉक्टर्स के परिवारों को सम्मानित कर मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में लायंस अध्यक्ष सिटी लायन अरविंद राय, नर्मदा अध्यक्ष लायन दिनेश पटेल, लियो अध्यक्ष संस्कृति जायसवाल की अध्यक्षता और डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव एमजेएफ लायन मनीष शाह के मुख्य आतिथ्य जोन चेयरपर्सन लायन अविनाश पुरोहित के विशेष आतिथ्य और कार्यक्रम चेयरपर्सन और डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सह सचिव लायन डॉक्टर कमल पालीवाल के मंच पर आसीन होने से शुरु हुआ ।
स्वागत भाषण मनीष शाह, और कमल पालीवाल के उद्बोधन के उपरांत अतिथियों ने 15 डॉक्टर्स को पुष्प गुच्छ और लायंस के सम्मान पत्र से सम्मानित किया सम्मानित किये गये ।
डॉक्टर्स मे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद अग्रवाल, डॉक्टर सुषमा वर्मा, डॉक्टर अनिता साहू, डॉक्टर राजकुमार पटेल, डॉक्टर वंदना शर्मा, डॉक्टर वेदांत अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ श्याम सोडानी, डीपीएम दीपक सूरजनिया , डॉक्टर शोभना, डॉक्टर राजकुमार तेजवर, डॉक्टर चंद्रपाल सिंह, डॉक्टर सुब्रत कुमार, डॉक्टर हिमांशु राय, डॉक्टर राधेश्याम को सम्मानित कर साथ ही कोविड -19 के दौरान दिवंगत हुए डॉक्टर स्वर्गीय साहू, डॉक्टर मोहन नागर, डॉक्टर चतुर्भुज पालीवाल को स्मृति शेष सम्मान व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सलाहकार लायन अशोक तोषनीवाल ने संचालन किया ।
इस अवसर पर सलाहकार लायन नरेश शाह, पेरीफेरी समन्वयक लायन शरद द्विवेदी, सिटी सचिव लायन प्रीतीश भार्गव, सह सचिव लायन नरेश वर्मा सहित पत्रकार अलकेश तिवारी, शकील नियाजी, नर्मदा प्रसाद दुबे और हर्षित शर्मा उपस्थित रहे ।
अंत मे कोविड 19 के दौरान दिवंगत डॉक्टर्स को 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की ।
आभार सिटी अध्यक्ष लायन अरविंद राय द्वारा किया गया l