पुत्री को फोन पर परेशान करता था युवक इसलिए माता-पिता ने दामाद के साथ मिलकर कर दी हत्या ग्राम डेहरी में युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा
मुलताई। थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम डेहरी में पुत्री को मोबाइल पर बार बार काल कर परेशान करने वाले युवक की आक्रोशित पिता ने अपनी पत्नी और दामाद के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शुक्रवार एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने प्रेस वार्ता लेकर अंधे कत्ल का खुलासा किया है।एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि बीते 10 फरवरी की रात में ग्राम डेहरी निवासी जीवन पिता मंगल इवने 25 साल अपने मौसेरे भाई प्रकाश इवने के साथ खेत में स्थित झोपड़ी में सोने गया था। 11 फरवरी को सुबह 5:30 बजे अचानक लाठी से मारपीट की आवाज आने पर प्रकाश की नींद खुली तो उसे 2 लोग दिखे जिसमे एक महिला जैसी दिख रही थी। जीवन और उस पर लोहे की रॉड और लाठी से हमला करते हुए दिखे। घायल प्रकाश जैसे तैसे झोपड़ी से निकलकर बाहर भागा तो इन लोगों ने प्रकाश का पीछा भी किया। लेकिन प्रकाश भागने में सफल हो गया ।मारपीट में जीवन के सिर सहित शरीर के अन्य स्थानों पर गंभीर चोट आई थी। वही प्रकाश को भी सिर सहित मुंह पर चोट लगी थी। घटना के बाद मारपीट करने वाले आरोपी जीवन को अधमरा छोड़कर भाग गए। प्रकाश ने जीवन के घरवालों को फोन कर घटना की जानकारी देकर बुलाया और परिजन जीवन को तत्काल बोरदेही के अस्पताल लेकर गए।जहां प्राथमिक के बाद आमला के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे थे।लेकिन जीवन की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर बोरदेही पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302,307,34 भादवि के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की जाच शुरू की। घटना के संबंध में एसपी सिमाला प्रसाद,एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी,एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे को दिशा निर्देश दिए। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि विवेचना में यह सामने आया कि मृतक जीवन का राजाराम पंडोले की लड़की से संबंध था। घटना की रात को जीवन युवती को बार-बार फोन कर खेत में मिलने के लिए बुला रहा था। युवती ने इस बात की जानकारी अपने पिता राजाराम पंडोले,मां गंगाबाई और जीजा धनराज बड़ौदे को दी। इस बात से तीनों आक्रोशित हो गए और सुबह जीवन के खेत में पहुंचे जहा झोपड़ी में जीवन और प्रकाश सोए हुए दिखाई दिए तो तीनों ने लाठी और लोहे की राड से दोनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद घटना स्थल से फरार हो गए थे। जाच के बाद आरोपी राजाराम पिता हरिराम पंडोले, गंगाबाई पति राजाराम पंडोले दोनों निवासी ग्राम डेहरी और धनराज पिता प्रीतम बड़ौदे निवासी हिवरा हाल निवासी डेहरी के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इस अंधे कत्ल का खुलासा करने में थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एस आर मांडवी,प्रधान आरक्षक राजेश कोडले,आरक्षक बलवीर मर्सकोले, विवेक चौरे, अरविंद यादव, रेशम पवार, सुभाष मंडलोई ,संजय बेन, राजकुमार, मिथिलेश, हेमंत,राजेंद्र धाडसे,महिला आरक्षक रोशनी,रेखा आरक्षक चालक सेवाराम, सैनिक प्रकाश, देवेंद्र,राजेश की सराहनीय भूमिका रही।