बेरसेबा इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस से पूर्व हुए विभिन्न कार्यक्रम
‘मैरी क्रिसमस’
पिपरिया – शुक्रवार को बेरशेबा इंटरनेशनल स्कूल, पिपरिया के विशाल प्रांगण में क्रिसमस का अनूठा पर्व उमंग उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रार्थना गीत की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। शांता क्लाज के आगमन से सारा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। नन्हे-मुन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ व गीत संगीत के आकर्षक झलकियों ने सभी का मन बरवस मोह लिया । मैदान मे सजी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की झांकी सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी। नई नई अनूठी व पारम्परिक वेशभूषा मे सजे छोटे-बड़े विद्यार्थियों ने नृत्य गीत व कई अन्य कार्यक्रम बड़े उत्साह उमंग व उल्लास के साथ प्रस्तुत किए। प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर क्रिसमस ट्री की भव्यता अति सुन्दर दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम में उपस्थित शांता क्लाज ने भी बच्चों को टाफियाँ वितरित की । प्रेम, सौहार्द, करूणा व मानवता के इस क्रिसमस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बेरशेबा हायर सेकेण्डरी स्कूल व बेरशेबा इंटरनेशनल स्कूल के सम्मिलत विद्यार्थियों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ अपने अलग-अलग अंदाज में दी । कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में सस्था के संचालक शाजी वर्गीस ने भी बच्चों को अपनी मधुर वाणी से संबोधित करते हुए मैरी क्रिसमस की हार्दिक बधाईयाँ दी। इस अवसर पर सभी को केक बॉटा गया।