चोरी करते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने पुलिस जांच में जुटी
दीपेश पटेल विशेष संवाददाता
मंगलवारा थाना पुलिस क्षेत्र में एक अनोखी घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए मामला है कस्तूरबा वार्ड का जहां एक अज्ञात चोर पिछले एक हफ्ते से निर्माणाधीन मकान से रोजाना लोहे की राड चोरी कर रहा है जिसकी शिकायत फरियादी सैय्यद जाकिर हुसैन उम्र 57 वर्ष ने मंगलवारा थाने पहुंच दर्ज कराई है। फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की पिछले 7,8 दिनों से एक अज्ञात युवक इसके निर्माणाधीन मकान जिस पर काफी संख्या में मैटेरियल पड़ा हुआ है चोरी कर रहा है जिसे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है।
फरियादी ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है की शीघ्र ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लोहे की रॉड वापस दिलाई जाए और आरोपी पर कार्रवाई की जाए । जिससे राहत प्रदान हो सके ।