मंगलवारा थाना पुलिस ने ग्राम हथवांस स्थित मास्टर माइंड स्कूल पहुंच किया बच्चो को मोटिवेट
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया। लगातार बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास रत है। नए नए आयोजन कर बच्चो को कानूनी जानकारी दी जा रही है । इससे बचने के उपाय बताए जा रहे है जिससे आने वाली पीढ़ी सजक रह सके। इसी कड़ी में ग्राम हथवांस स्तिथ मास्टर माइंड में मंगलवारा थाना प्रभारी के आदेश पर महिला ऊर्जा डेस्क प्रभारी सोनम साहू ,महिला कांस्टेबल संयोगिता वर्मा ,नगर रक्षा समिति से अजय सराठे ,अनिल पटेल,निहाल रक्षे,अभिषेक पटेल, ने पहुंच विशेष जानकारी 20 स्कूल के लगभग 300 बच्चो से साझा की थाना प्रभारी सोनम साहू ने जानकारी देते हुए बताया की आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं अचानक आपके साथ ही हो सकती है। इनका खुलकर विरोध करें। चुप न रहे घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस या परिजनों से अवश्य साझा करें। उन्होंने क्राइम से संबंधित घटनाएं ,महिलाओं संबंधित अपराध,गुड टच बेड टच,ट्रैफिक नियम,बच्चो से संबंधित घटनाएं,साइबर क्राइम,आदि अपराधो से संबंधित बातें स्कूली बच्चियों से साझा की व इनसे कैसे बचा जाए और रोका जाए जानकारी दी ।