
स्कूलों के बंद होने पर भी फीस लेने को तैयार सारे स्कूल प्रबंधन
-
पिपरिया/होशंगाबाद । जहा एक और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन और गिरती अर्थव्यवस्था की वजह से देश संभला भी नही वही शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से लूट का नया धंधा मचा दिया । निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं बच्चों के माता पिता के पास स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस के नाम से ठगी का नया माध्यम पैदा कर दिया अभी लोग अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला भी नहीं पाए थे कि वही स्कूलों ने ट्यूशन फीस नामक वसूली शुरू कर दी है ज्ञात हो कि पूरी स्कूलों में रसीद बुक पर सबसे अधिक ट्यूशन फीस ही होती है जिसे स्कूल पालको से वसूलता है, परंतु जब बच्चा स्कूल जा ही नहीं रहा है ना ही निरंतर किसी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफ़लाइन क्लासेस संचालित की जा रही है तो ट्यूशन फीस के नाम पर यह गोरखधंधा क्यों ?