नाबालिग द्वारा वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय चला विशेष जागरूकता अभियान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पुलिस हेडक्वार्टर से पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेपटी के पत्र के माध्यम से वर्ष 2020-21 में नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर नाबालिग बच्चों के अभिभावक / वाहन स्वामी के विरूध्द चालानी कार्यवाही अत्यन्त कम होना लेख किया है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मृत्युदर में कमी लाने हेतु निरंतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये, इसी तारतम्य में नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा के लिए एक दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमे नाबालिक बच्चों को हमने समझाइश दी और अभिवभावको को बुलाकर भी समझाया गया इसी के साथ दो पहिया वाहनों के कागज चेक कर और हेलमेट को लेकर भी चालानी कार्यवाही की गई ।
इस अभियान में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक राहुल पटेल, राहुल डावर, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश नामदेव, राजकुमार शाक्य, प्रधान, महेंद्र ओंनकार, आरक्षक साजिद अली, के. के. ठाकुर, आरक्षक प्रदीप यादव, प्रदीप सोनी, धनेंद्र, मनोज करोचे, संजय शेरके शामिल रहे ।