महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विभा पटेल का हुआ बैतूल नगर आगमन
( ओकेश नाईक जिला ब्यूरो )
बैतूल _ बैतूल में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विभा पटेल का बैतूल नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया ।
श्रीमति विभा पटेल ने बताया बैतूल जिले की सभी महिला एक साथ मिलकर कांग्रेस को आगे बढ़ाना है और सभी महिला एक साथ मिलकर काम करना है साथ ही शहर से लगाकर हर गांव में अपना वर्चस्व बढ़ाना है सभी महिलाएं अपनी एकजुटता की ताकत दिखाते हुए कांग्रेस को शक्ति से मिलजुल कार्य करेंगे जैसे बीजेपी झूठे वादे करती है सिर्फ विकास की बातों को लेकर झूठे आश्वासन देती है यह जनता को भी बताना जरूरी है महंगाई किस ओर जा रही है पेट्रोल डीजल गैस के दाम इतने बढ़ गए कि परिवार में अपना मेंटेनेंस भी नहीं कर पाते बीमारी हो जाए तो पैसे जमा कर भी नहीं रख सकते जिसमें महंगाई की वजह से समस्या बहुत बढ़ चुकी है देश मैं हर गरीबो लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया, 2023 में हमें सब एक साथ मिलकर कार्य करना और कांग्रेस की सीट को लाना जरूरी है अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक चर्चा में शामिल हुईं ।
इस कार्यक्रम में जिले की महिलाओं के साथ मोनिका निरापुरे ने बताया मैं आमला ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत ने महिला पुरुष सबसे संपर्क करते आ रहे हैं और हर दिन आमला सारणी विधानसभा में मेरा ब्रहमण जारी है और आगे भी कोई विधानसभा में शहर से लगाकर गांव तक हर दिन महिला पुरुष से संपर्क करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे, बैतूल जिले के सभी वार्ड में महिलाओं की वार्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की जाएंगी ।
जिस में मुख्य रूप से बैतूल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती मोनिका निरापुरे, होशंगाबाद ( नर्मदापुरम) से बैतूल महिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमति मीणा वर्मा, संघठन प्रदेश महामंत्री श्रीमति सहाना, लता माधव नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस होशंगाबाद एवं प्रदेश सचिव समीर खान एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।