प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बैतूल टीम ने हरदा टीम को 4 विकेट से पराजित किया
अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी U 18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट बैतूल विजेता
- नर्मदा
पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही अनिल परते स्मृति U-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में हरदा ने 8 विकेट खोकर 215 बनाए जिसके पश्चात् बैतूल ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुऐ आयुष तिवारी के शानदार 71 रन तथा साहिल कावड़े नाबाद 53 रन की पारी की बदोलत 6 विकेट खोकर 216
बनाकर मैच जीत लिया। हरदा टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुऐ अक्षत सोलंकी 3विकेट वंशराज जाट 2 विकेट लिए।इस तरह बैतूल मैं यहां मैच चार विकेट से जीत लिया और प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि(SDOP) श्री पराग सैनी एवं (R .I) श्री विजय दुबे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए प्रतियोगिता का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार साहिल कवडे को दिया गया उप विजेता की ट्रॉफी हरदा टीम को एवं विजेता की ट्रॉफी बैतूल टीम को प्रदान की गई। इस अवसर पर नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा श्री राजेश चौरे श्री मनोहर बिल्थरिया श्री कुलभूषण मिश्रा श्री विष्णु बोरासी श्री चेतन राजपूत ,श्री मुकेश भालेकर श्री अमरजीत सिंह श्री मनीष यादव श्री रामकृष्ण चौरे श्री शैलेन्द्र सिंह पवार श्री आकाश चौरे एवम सभी एनडीसीए स्टाफ उपस्थित थे।