
ग्राम खापरखेड़ा के पास हुआ बाइक हादसा महिला हुई दुर्घटनाग्रस्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिले के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांडिया रोड पर एक हादसे की खबर प्रकाश में आई है जिसमे एक महिला का पैर फैक्चर हो गया, घटना के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस ने मौका स्थल पहुंच घायल को राहगीरों की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांडिया रोड पर एक्सीडेंट होने की जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस के चालक नर्मदा प्रसाद एवं यूसुफ खान मौका स्थल पहुंचे और घायल अनीता को तुरंत ही पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया ।
बताया जा रहा है कि महिला के पैर में दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट आई है जिसे शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जाकर जिला अस्पताल रिफर किया गया ।