पर्यटन स्थल गर्म पानी कुंड पर स्नान करने गए लोगों में हुआ विवाद फूटे सर
पंकज पाल नर्मदापुरम ब्यूरो
पिपरिया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत गर्म पानी कुंड छोटी अनहोनी में दो युवक ने मिलकर एक 52 वर्षीय शख्स के साथ मारपीट कर दी जिसकी शिकायत उक्त व्यक्ति ने स्टेशन रोड थाना पिपरिया में दर्ज कराई है।
थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मुकेश नामदेव ने बताया की रविवार देर शाम राजीव गांधी वार्ड निवासी गोविंद पिता लखन ठाकुर ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है की यह अपने परिवार के साथ अनहोनी गए हुए थे नहाते वक्त कुछ लोग शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे है। मना करने पर किसी बजनदार चीज से सर पर बार कर दिया जिससे सर पर चोट आई है इसी दौरान अपशब्द भी कहे उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर एक आरोपी अभिलाष गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है वही एक अन्य आरोपी जुबेर खान फरार बताया जा रहा है इनके खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी गाली गलौज सहित एससी एसटी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दे की पिछले कुछ सालों से इस स्थान का रख रखाव न होना ओर अनदेखी के चलते सुरा प्रेमियों का यह पसंदीदा स्थान बन गया है। आए दिन इसी वारदात यहां देखने मिलती है।