नही थम रही गौ तस्करी,नरसिंहपुर के मुंगवानी थाना पुलिस ने पकड़ा गौवंशो से भरा कंटेनर
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली चारों दिशाओं में तारीफ के काबिल होती जा रही है इसी के दौरान आज उन्हीं के अधीनस्थ मुंगवानी थाना प्रभारी आशीष बोपचे एवं आरक्षक विपिन दुबे ने एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है जिसमें एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें 35 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे
मुंगवानी थाना प्रभारी आशीष बोपचे को बड़ी सफलता प्राप्त गौवंश से भरे एक कंटेनर ट्रक पर थाना प्रभारी आशीष बोपचे एवं आरक्षक विपिन दुबे की बड़ी कार्यवाही 35 गोवंश में से 34 को सकुशल बचाने में थाना प्रभारी आशीष और आरक्षक विपिन की मेहनत रंग लाई आपको बता दें पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की ईमानदारी और उनके कर्तव्य को देखकर उनके अधीनस्थ जितने भी थाना प्रभारी है सभी गौमाता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उनकी रक्षा के लिए इसके पहले नरसिंहपुर में गौमाता के जितने भी ट्रक रहते थे निकर जाते थे लेकिन अब मजाल क्या अब कोई ट्रक निकल जाये और खासकर मुंगवानी में तो आशीष बोपचे गिद्ध दृष्टि से देखते रहते हैं यह गोवंश को लेकर मुंगवानी थाना प्रभारी आशीष बोपचे की यह दूसरी कार्यवाही हैं जिसमें थाना प्रभारी का कहना है गोवंश के मामले में नहीं बक्शा जायेगा और आज की कार्यवाही में आरक्षक विपिन दुबे की विशेष योगदान रहा है और सभी गौवंश को स्थायी गौशाला में रखकर इलाज कराया जा रहा है एवं इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
देखिए यह खास रिपोर्ट क्या कहा मुंगवानी थाना प्रभारी आशीष बोपचे ने