लायंस क्लब पहुंचा आंगनवाड़ी केंद्र घाना जरूरतमंद बच्चों ओर जरूरतमंद लोगों को भेंट किए गर्म कपड़े ओर जूते
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ लायंस आफ पिपरिया प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शीत लहर मौसम की सेवा देने समीपवर्ती आदिवासी ग्राम घाना पहुंचा, यहा पर ज़रूरतमन्द लोगों सहित आंगनबाड़ी एवं एकमात्र प्रथमिक शाला के नन्हें मुन्ने बच्चों के बीच पहुंच उनसे संवाद किया लगभग 3 घण्टे चले इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वाइस गवर्नर द्वितीय एम जे एफ लायन मनीष शाह एवं क्लब सिटी अध्यक्ष लायन उर्वशी शाह, क्लब अध्यक्ष लायन नवनीत राठी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन लायन दिनेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद राय, चार्टर अध्यक्ष नर्मदा लायन अशोक तोषनीवाल, बोर्ड सलाहकार लायन डॉक्टर कमल पालीवाल एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमति अरुणा जोशी ने शुरुआत की ।
कार्यक्रम संयोजक लायन संजीव मालवी ने बताया कि इस शानदार सेवा गतिविधि मे प्रत्येक लायन साथी के सहयोग से बच्चों को 78 बच्चों को स्वेटर सहित जूते-चप्पल, मोजे स्वयं पहनाए गए साथ ही बिस्किट और फल एवं गुड़ पट्टी मिठाई इत्यादि वितरित की, बुजुर्ग जरूरत मन्द महिला पुरुषों को शॉल एवं 50 लोगों को स्वेटर सहित साड़ी इत्यादि वितरित की गईं इस तरह घाना जैसे आदिवासी अंचल के प्रत्येक घर मे क्लब ने अपनी भावना अनुरूप सभी नए वस्त्रों सहित सामग्री वितरित की, अपने आप मे परिपूर्ण इस सेवा गतिविधि में प्रत्येक लायन साथी ने तन मन और धन से सहयोग किया ।
लायन मनीष शाह ने बताया हम विश्व भर मे पीड़ित मानव सेवार्थ समर्पित लायंस अंतरराष्ट्रीय के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, विजन और हंगर कुपोषण सहित मधुमेह के क्षेत्र मे नियमित गतिविधियों का संचलन कर रहे हैं और इस तरह की सेवा जो आज की गई इससे हम समाज सेवा, मानव सेवा के अंतर्गत एक दायित्व का बोध कराती है और हम पिछले 27 वर्षों से क्षेत्र मे एक सेवा की जो अलख जगाए हुए हैं इसे सभी सदस्यों के माध्यम से निरन्तर बनाये रखें ।
इस दौरान लायन अविनाश पुरोहित, लायन गोपाल सिंह राज, लायन लायन शरद द्विवेदी, नरेश शाह, लायन प्रीतेश भार्गव, लायन नरेश शाह, लायन नीलम पचौरी लायन ममता नगोत्रा, लायन नरेश वर्मा, लायन भूपेंद्र पटेल, लायन मुकुंद सिरोहिया, लायन गिरराज गोदानी, पत्रकार समाजसेवी पप्पू खान, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक स्टाफ एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण ज़न उपस्थित रहे।
अंत मे आभार प्रदर्शन लायन नवनीत राठी ने किया ।