नल जल योजनान्तर्गत कार्य में लापरवाही को लेकर पंचायत ने लिखा कलेक्टर को आवेदन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ ग्राम खापरखेड़ा के सरपंच सुलभ गोयदानी ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को आवेदन के माध्यम से बताया की 6 माह से नल जल का कार्य चल रहा है लेकिन कार्य में बहुत लापरवाही चल रही है जिसका खामियाजा ग्राम के लोगो को भुगतना पड़ रहा है, कार्य के दौरान नाही ग्राम के सभी घरों में कनैक्शन दिये नाही ही घरों तक पानी जा रहा है इनके द्वारा नल जल योजना के दौरान पुरानी चालू पाईप को बंद कर दिया है जिसमे ग्रामवासियों को पानी कि बहुत समस्या हो रही है, ग्राम के मुख्य मार्ग को पूरी तरह से खोद कर खड्डे बना दिये है और मुख्य मार्ग पर मिट्टी डाल का रास्ता बंद कर दिया है एवं कार्य अधूरा छोड़ कर दूसरे ग्राम में काम कर रहे है जिससे गाँव के अंदर जननी एक्स्प्रेस, स्कूल वाहन आदि नहीं आ रहे हैं, गाँव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे स्कूल के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को बुजुर्गों को एवं सारे ग्रामवासियों को आने जाने मे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।