फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज पचमढ़ी में हुआ पारंपरिक खेल एवं योग का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज पचमढ़ी के कैंपस 1 और 2 में पारंपरिक खेल एवं योग गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
शरीर को स्वस्थ रखने एवं परंपरागत खेलों से बच्चों को जोड़ने हेतु निम्न परंपरागत खेल जिसमे लंगडी, छीनी, पिट्टू, सुटुर, गिल्ली डंडा, चक्का चलाना, गेंद गड़ा, लंगडी थप्पा, बर्फ पानी, नदी पहाड़, पातुर, गेड़ीचाल, तिरतंगी दौड़, मुर्गा दौड़, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, चौपड़ इत्यादि खेल विद्यालय के खेल मैदान में कराए गए एवं अभिभावकों से आग्रह किया गया कि परंपरागत खेलों से बच्चों को जोड़ें मोबाइल से दूर रखें जिससे बच्चों का बेहतर शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके तभी फिट इंडिया मूवमेंट की सार्थकता सही मायने में सिद्ध होगी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस. एल. रघुवंशी, संस्था प्राचार्य मनीष गुप्ता, संतोष यादव, आर.एन.श्रीवास के साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।