कार्यक्रम खेलते कमल के अंतर्गत पिपरिया विधानसभा में युवा मोर्चा का हुआ सम्मेलन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा तय किए गए कार्यक्रम खेलते कमल के अंतर्गत पिपरिया विधानसभा में युवा मोर्चा का सम्मेलन हुआ, जिसमें विभिन्न विधाओं के युवाओं ने हिस्सा लिया । प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के मनसा अनुरूप युवा नीति के अनुरूप अपने सुझाव प्रेषित किए ।
मध्य प्रदेश सरकार युवा नीति बनाने जा रही है आगामी 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा नीति मध्य प्रदेश में लागू की जाएगी, उसी के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम सभी युवाओं के विचार एकत्रित कर रहा है इसी के निमित्त जिले के प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, एकत्रित किए गए सुझावों को प्रदेश स्तर तक प्रेषित करेंगे। प्रदेश द्वारा चयनित सुझावों को युवा नीति में शामिल किया जाएगा ।
पिपरिया विधानसभा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मुदंडा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा, जिला प्रभारी रवि सोनी, जिला मंत्री पुरूषोत्तम जिला मंत्री श्रीमती अर्चना साहू, जिला महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती ममता नागवंशी,, किसान मोर्चा जिला महामंत्री पवन वालिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल, श्रीमती ललिता पुरविया, जिला महामंत्री युवा मोर्चा गुलाब सिंह बैंकर, जिला उपाध्यक्ष पीयूष रावत, जिला उपाध्यक्ष गोविन्द पटेल, जिला उपाध्यक्ष रुपेश राजपूत, जिला मंत्री सुजीत रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य बृजकिशोर पठारिया, नगर मंडल अध्यक्ष पवन कहार, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राहुल सरकार , पचमढ़ी मंडल अध्यक्ष शशांक साहू, सोनू साहू, बिमल साहू सहित वरिष्ठ नेता सभी मंडल अध्यक्षों सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।