ग्राम झिरिया के पास 19 वर्षीय युवक के जलने की खबर _ मचा हड़कंप
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पचमढ़ी रोड पर ग्राम झिरिया नाके से 500 मीटर दूर एक युवक आग से बुरी तरह जला पड़ा हुआ है ऐसी सूचना पिपरिया 100 डायल के चालक संजय पटेल एवं एएसआई भगवान दीन विश्वकर्मा को प्राप्त हुई तुरंत मौका स्थल पहुंच गंभीर अवस्था में जले हुए युवक को गंभीर अवस्था में कंबल से लपेटकर शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया जहां युवक को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन और उपनिरीक्षक राहुल पटेल के अनुसार युवक के गंभीर रूप से जले होने की सूचना प्राप्त हुई है बयान में युवक द्वारा स्वयं को पेट्रोल डालकर आग लगाना बताया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है मामला संदिग्ध है मामले की तफ्तीश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।