आदिवासी जननायक टंट्या भील की पुण्यतिथि मंगलवारा चौराह पर मनाई गई
पिपरिया_ आदिवासी जननायक टंट्या भील की पुण्यतिथि पर पिपरिया के मंगलवारा चौराह पर आदिवासी युवा विकास परिषद पिपरिया द्वारा श्रद्धांजलि रखी गई है सभी युवा साथी व वरिष्ठ सामाजिक द्वारा जननायक टंट्या भील पर विचार रखे गये देश की अजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ने वाले क्रांतिकारी वीर योद्धा टंट्या की पुण्यतिथि पर मोन धारण किया गया पिपरिया मंगलवारा चौराहे पर मनाई गई ।
इस दौरान आदिवासी युवा मनोज कुमरे, आशीष ठाकुर, राम ठाकुर, राजेश उईके, आशु ठाकुर, अजय ठाकुर, राज ठाकुर, शिव ठाकुर, जितेंद्र धुर्वे, सुरेंद्र धुर्वे, दुर्गेश ठाकुर, मयंक कुमरे, दीपक ठाकुर, सत्यम ठाकुर, सोनू ठाकुर, राज ठाकुर, संजू ठाकुर, गौरव एवं सभी आदिवासी युवा साथी उपस्थित रहे ।