
घर के आंगन में खेल रहे 3 वर्षीय मासूम बालक का तेंदुए ने किया शिकार, ग्रामवासियों में दहशत का माहौल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रविवार करीबन रात्रि 8 बजे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बीट सिंगानमा में घर के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय मासूम बालक पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया हमले के दौरान आसपास के लोगों तेंदुए को भगाया मगर बालक की जान बचा न सके ।
वहीं तुरंत इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई टीम ने मौका स्थल पहुंच घायल बच्चे को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।