मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद में हुआ कार्यक्रम*
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम
*पिपरिया*_ पिपरिया नगर पालिका परिषद में नगर पालिका के अंतर्गत एवं जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को शासन की योजना मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वारा चेक वितरित किए गए ।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
योजना में आयुष्मान भारत योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी एम
स्वनिधि) के निर्माण श्रमिको का पंजीयन ( भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार मण्डल )
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना,
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वीकृति जारी करना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना शामिल रही ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, ममता नागवंशी, पार्षदगण, जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ रवि प्रकाश नायक आदि शामिल रहे ।