नाराज होकर घर भागी लड़कियों को जीआरपी पुलिस ने किया परिवारजनों के हवाले*
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम
*पिपरिया*_ जीआरपी चौकी प्रभारी आर. एम. झारिया ने बताया की बिना टिकिट रेल यात्रा कर रही लड़कियों को टीसी द्वारा चेक किया गया जिनके पास टिकिट नही मिला शक होने पर टीसी द्वारा जीआरपी को सूचित किया गया, जांच पड़ताल पर पता चला की उक्त लड़किया अपने घर से माता पिता से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई थी, तभी परिजनों को सूचित किया गया परिवार जनों को लड़कियों को सुपुर्द किया गया ।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आर एम झारिया, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक संजय अहिरवार, महिला आरक्षक कविता पांडे और जूही बरकड़े का विशेष योगदान रहा ।