विश्व एड्स दिवस पर विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर उपजेल पिपरिया में संपन्न
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में दिनांक 01/12/2022 को विश्व एडस दिवस पर उपजेल पिपरिया में जेल में निरूद्ध बंदियों की एचआईवी स्क्रीनिंग कराये जाने हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं बंदियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोहित द्विवेदी लेंब टेक्नशियन, डॉ. सी.पी. सोंलकी, योगेन्द्र दुबे द्वारा बंदियों की एचआईवी की जाँच की गई एवं बंदियों को बताया गया कि एचआईवी रोग किस वजह से फैलता हैं एवं इससे किस तरह से बचा जा सकता है।
इसी क्रम में उपजेल पिपरिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एम. एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई एवं बंदियों को सलाह दी गई की ऐसे बंदी जिनके प्रकरण में अधिवक्ता नहीं है, वह अपने प्रकरण में विधिक सहायता के माध्यम से नि : शुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है, और जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बंदी के प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है, तो उनके प्रकरण विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता नियुकत किये जाने का आवेदन कार्यालय प्रेषित करें।
कार्यक्रम में उपस्थित कुसुमहर चक्रवर्ती न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी पिपरिया द्वारा उपजेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच करवातें रहें। कमलेश पूर्विया अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा बंदियों को कानूनी जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में उपजेल अधीक्षक मनीष पवार सहित जेल सुरक्षा कर्मी के साथ बड़ी संख्या में बंदी उपस्थित रहें।