राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महिला इंटक की प्रदेश महामंत्री सुधा सिलावट ने आदिवासी बहुल क्षेत्र मटकुली पहुंच जानी महिलाओं की समस्या
समाजसेवी सुधा सिलावट राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महिला इंटक की प्रदेश महामंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मटकुली पहुंच साथी इंटक की पदाधिकारी मायाबाई कतिया, अनिता कहार,मीना कहार, गायत्री, दुर्गा कहार आदि के सहयोग से महिलाओं से संपर्क किया उनकी समस्या सुनी और शीघ्र समाधान हेतु आला अधिकारियों से इस विषय पर संज्ञान लेने की बात कही सुधा सिलावट ने बताया की आदिवासी मंहगाई वेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहे हैं मंहगाई आसमान छू रही है लेकिन मजदूरी में कोई बढ़ोतरी नहीं है पीने के पानी के लिए भी दूर जाना पड़ता है गरीब मजदूर आज बदहाली की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है।
सतपुड़ा का हृदय स्थल कहे जाने वाले आदिवासी क्षेत्र की दुर्दशा देखकर पर्वत मालाएं भी आंसू बहाने लगती है
शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी शीघ्रता से नहीं पहुंच पा रहा सुधा सिलावट ने सभी मजदूर बहनों को आश्वस्त किया कि इनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत कराएगी
इस अवसर पर कमल मालवीय अंकित जावरिया युवा ब्लॉक अध्यक्ष इंटक सुरेन्द्र कतिया आदि उपस्थित रहे।