बेटी मान्या का जन्मदिन गौशाला में मनाया, उपहार में प्राप्त राशि गौशाला को की भेंट _ एच एस ठाकुर की स्मृति में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

आमला _ श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति आमला एवं साईं आराधना आईटीआई आमला के संयुक्त तत्वाधान में गौशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति के प्रमुख और समाजसेवी मनोज वाधवा ने अपनी पुत्री मान्या का जन्मदिन गौशाला परिसर में मनाया और उपहार में प्राप्त राशि को गौशाला में भेंट कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया वही आज गौशाला परिसर में ही साईं आराधना आईटीआई आमला द्वारा एच एस ठाकुर सर की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने रक्तदान किया ।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर अभिषेक गुप्ता ए डी ई एन रेल्वे आमला उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथियों में नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला, वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक रेल्वे आमला, राजेश बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ आमला, वी के साहू सीनियर सेक्शन इंजीनियर पी डब्लू आई, वी के सूर्यवंशी सीनियर सेक्शन इंजीनियर सी एंड डब्लू रेल्वे आमला, ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक रेल्वे आमला, किशोर माथनकर नपा उपाध्यक्ष, मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष, रोहित हारोडे पार्षद, अलका मानकर पार्षद, पदमिनी भम्बरकर पार्षद, डॉ शिशिर गुगनानी, अनिल पटेल अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला, अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद आमला, डॉ कविता बिंजवे, मुक्ता ढोलेकर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय आमला उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में पत्रकार नितिन देशमुख, दीपक बरथे, वीरेंद्र बरथे, छन्नू बेले, हरि गोहे,नासिर खान, ओकेश नाईक आदि उपस्थित थे ।

अतिथियों के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अभिषेक गुप्ता ए डी ईं एन आमला ने कहा कि जन्मदिवस समारोह को इस सेवाभावी रूप में मनाकर आप लोगो ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है कार्यक्रम को नितिन गाडरे नपा अध्यक्ष, मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए गौशाला समिति के देवेंद्र राजपूत ने कहा कि निराश्रित गौवंश के देखभाल के लिये इस गौशाला का निर्माण आप सभी के सहयोग से किया जा रहा है जन्मदिन का आयोजन हो या अपने प्रियजनों के स्मृति दिवस को यादगार बनाने गौशाला को दानराशि आपके द्वारा भेंट की जा रही है जिससे गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ है और शीघ्र ही ये पूर्ण होगी आप ऐसे ही सहयोग देते रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोज वाधवा ने कहा कि गौशाला निर्माण की दिशा में सहयोगार्थ इस प्रकार का आयोजन किया गया ताकि लोग इससे प्रेरणा ले ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साईं आराधना आई टी आई के मोहित ठाकुर ने कहा कि अपने प्रिय जनों की स्मृति को सहेजने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि इस अवसर पर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य किये जायें और आज एच एस ठाकुर जी की स्मृति में रक्तदान जैसा कार्य कर किसी जरूरतमंद की जान बचाने की दिशा में छोटा सा प्रयास है सभी ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि इस गौशाला निर्माण में आप सभी सहयोग करे और इस पुण्य कार्य के सहभागी बने, कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में यशवंत चड़ोकार, एडवोकेट राजीव मदान, हेमंत देशमुख, हेमंत गुगनानी, नरेश भावसार, तरुण मान्धाता, नितेश साहू, बाला जैन, संतोष राठौर, धनराज टिकारे, विनोद परदेशी, दिलीप चौकीकर,दीपक कोकाटे, पल्लव परसाई सहित गौशाला परिवार के सदस्य और साईं आराधना आईटीआई के संचालक उपस्थित थे, साथ ही रक्तदान शिविर के कुशल संयोजन में जिला रक्तकोष के अधिकारी डॉ विनय दुबे, राजेश बोकड़े, रमेश जैन आदि का सहयोग रहा, आयोजन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला का भी सहयोग रहा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129