रेल्वे और नगरपालिका के सहयोग से रेल्वे स्टेडियम और पार्क का होगा सुधार कार्य
आमला _ नगर का एकमात्र खेल मैदान रेल्वे स्टेडियम जो की जर्जर अवस्था मे है वही रेल्वे कालोनी का सरस्वती पार्क भी बदहाल की स्थिति में है दोनो महत्वपूर्ण स्थान अपने विकास की राह देख रहे थे रेल्वे स्टेडियम और रेलवे पार्क के जीर्णोद्धार का काम आज से रेलवे और नगर पालिका आमला के संयुक्त प्रयासों से शुरू हुआ ।
रेल्वे आमला के ए डी ई एन अभिषेक गुप्ता ने पहल करते हुए इस कार्य को शुरू करवाया, उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये रेल्वे यूनियन सहित रेल्वे कालोनी आमला की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा बहुत दिनों से प्रयासरत थे आज सुधार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर दुर्गादास डी डी उइके सांसद बैतूल, डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला, राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री म प्र शासन, नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला सहित अभिषेक गुप्ता ए डी ई एन मध्य रेल आमला, नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी आमला, वी के शुक्ला आई ओ डब्लू रेल्वे आमला सहित, ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेल्वे कालोनी आमला, नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन के सचिव एम के ठेपे, एस के गुप्ता, पंकज धोटे सहित वसंत कुमार सूर्यवंशी सीनियर सेक्शन इंजीनियर एवं बलराम साहू, अनिल पाल, एडवोकेट राजेन्द्र उपाध्याय, मनीष मिसर, मनोज विश्वकर्मा, अकरम खान, मयूर सुरजेकर, दिलीप चौकीकर, मनोज विश्वकर्मा, विनोद परदेशी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का पार्षद ओमवती विश्वकर्मा द्वारा अभिनंदन किया गया । अतिथियों ने इस अवसर पर पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया, उल्लेखनीय है कि रेलवे पार्क और स्टेडियम के सुधार काएय होने के बाद इसकी देखरेख भी नगर पालिका आमला द्वारा की जावेगी ।
इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके और विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने कहा कि रेलवे पार्क और रेलवे स्टेडियम के सुधार के लिये हर सम्भव सहायता की जावेगी शासन स्तर से इसके सुधार के लिये राशि भी स्वीकृत कराई जावेगी।लोगो को मनोरंजन के लिये सर्वसुविधायुक्त पार्क उपलब्ध हो और आमला के खिलाड़ियों को सुव्यवस्थित खेल मैदान मिल सके यही हमारा प्रयास रहेगा ।
इस अवसर पर सांसद विधायक ने रेलवे कॉलोनी आमला के परिवार के लोगो से भेंट की और सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही वही रेल्वे स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों से भेंट की उनकी समस्याएं सुनी और स्टेडियम में आवश्यक सुधार करने के लिये सीएमओ को निर्देशित किया, सांसद उइके और विधायक पंडागरे ने सुधार कार्य प्रारंभ करवाने पर रेलवे के युवा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ए डी ई एन आमला की प्रशंसा की ।
इस दौरान पर बड़ी संख्या में रेलवे परिवार के लोग, खिलाड़ी और नागरिक गण उपस्थित थे, ज्ञात हो कि शीघ्र ही सुव्यवस्थित पार्क और स्टेडियम लोगो के लिये उपलब्ध होगा, नगर पालिका आमला और रेलवे के साझा प्रयास से रेलवे कॉलोनी में लोगो को सुविधाएं मिल सकेगी ।