शराब ठेकेदारों के पर हो 34/2 के तहत हो मामला दर्ज _ सीमा अतुलकर
आमला _ बैतूल जिले की तेजतर्रार ग्रामीण जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अतुलकर द्वारा आमला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें जिलाध्यक्ष सीमा अतुलकर ने बताया कि दिनांक 8_11_ 2022 को मुलताई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी बंटी उर्फ पंकज शिवहरे से मुलताई पुलिस द्वारा 14 पेटी देसी लाल शराब जप्त कर उसे जेल पहुंचा दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा उस व्यक्ति पर केस नहीं बनाया गया जिसने पंकज उर्फ बंटी शिवहरे को 14 पेटी देशी लाल की शराब बेचने को दी गई थी, जानकारी अनुसार मुझे पता लगा है कि यह 14 देसी लाल शराब की पेटियां आमला शराब ठेकेदार के मैनेजर अरुण उर्फ आनंद पिता रमेश निवासी इटारसी न्यू यार्ड द्वारा बंटी शिवहरे को अवैध रूप से बेचने को दी गई थी जानकारी अनुसार यह अरुण उर्फ आनंद जब इटारसी में शराब ठेकेदार के पास काम करता था तब से बंटी शिवहरे को अवैध शराब बेचने को देता है, आमला शराब ठेकेदार के मैनेजर अरुण द्वारा पूरे क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पुरजोर से किया जा रहा है ।
सीमा अतुलकर ने बताया कि आज तहसीलदार आमला के द्वारा मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, आबकारी मंत्री आईजी, कमिश्नर, एसपी, एसडीओपी, जिला आबकारी ओर थाना मुलताई के नाम ज्ञापन सौंपकर पंकज उर्फ बंटी शिवहरे के पास से पकड़ाई गई 14 लाल देसी शराब की पेटीयो के बेच नंबर मिलाकर जिस शराब ठेकेदार की शराब है उस पर भी 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है वही सीमा अतुलकर ने बताया कि मुझे जानकारी लगी है कि यह 14 पेटी लाल शराब आमला शराब ठेकेदार के मैनेजर अरुण उर्फ आनंद अतुलकर द्वारा बंटी शिवहरे को बेचने दी गई थी जिसका नाम भी बंटी शिवहरे द्वारा थाने मुलताई में लिया गया है मुलताई थाने की पुलिस भी ठेकेदार के ऑफिस पर आई थी और पूछताछ की गई है मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अरुण उर्फ आनंद अतुलकर द्वारा पुलिस के साथ लेनदेन कर अपना नाम हटाया जा रहा है बंटी शिवहरे की कॉल डिटेल निकालकर जांच की जाए यह भी निवेदन किया गया है की शराब पकड़ने के समय बंटी ने किस से बात की इससे सारी सच्चाई सामने आ जाएंगी साथ ही इसमें आबकारी विभाग का भी बहुत बड़ा हाथ है जो कि आदिवासी गरीब लोगों पर कार्रवाई कर पेपरों में और न्यूज़ चैनलों पर अपनी फोटो डलवा कर वाहवाही लूट रहे हैं जबकि शराब ठेकेदार के कर्मचारी लोग खुलेआम दिनदहाड़े फोर व्हीलर गाड़ियों से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं अगर जल्द से जल्द अरुण उर्फ आनंद अतुलकर और शराब ठेकेदार पर 34/2 का प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो मेरे द्वारा गृह मंत्री और आबकारी मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी कुछ दिन पूर्व में भी एक आदिवासी के साथ इन लोगों द्वारा मारपीट कर उसे घायल किया गया है लेकिन इन पर मामला दर्ज नहीं हुआ है जिसको लेकर भी बहुत जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा इसी के साथ बताया कि इन सब अवैध कारोबार के पीछे आमला उपनिरीक्षक राजेश वट्टी का भी सहयोग इन अवैध कारोबारियों को प्राप्त है बहुत जल्द उग्र आंदोलन कर शराब माफिया और इनके साथ मिलीभगत कर अवैध कारोबार में सहयोग करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का चेहरा जनता के सामने उजागर किया जाएगा ।