शहर के मुख्य चौराहे मंगलवारा चौक पर दो महिला आपस में भिड़ी तमाशबीन बनी जनता,वीडियो वायरल
दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
मंगलवारा बाजार क्षेत्र में शहर के मुख्य चौराहे पर दो महिलाएं आपसी बात को लेकर जमकर भीड़ गई जिससे आसपास क्षेत्र के सभी लोगों का मनोरंजन होता देखा पास खड़ी जनता ने लगभग 1 घंटे चले इस महासंग्राम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कुछ समय बाद नगर पालिका सफाई कर्मी ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया दोनों महिलाएं कौन थी इसका अभी पता नहीं चल पाया है और झगड़ा किस बात पर कर रहे थे इसकी जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है मगर रोचक बात यह है दोनों के बीच हुआ झगड़ा आज सोशल मीडिया पर दिन भर से सुर्खियां बटोर रहा है